सिद्धू मूसे वाला की हत्या हुई AN-94 राइफल से, चश्मदीद ने बताई पूरी घटना

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की कल दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गई। इस हत्याकांड से पूरा देश सन्न रह गया। इस घटना से पंजाब की कानून व्यवस्था पर कई सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि कुछ दिन पहले ही पंजाब सरकार ने कई लोगों के सिक्योरिटी हटाकर यह जानकारी दी।
सिद्धू के हत्या की घटना
कुछ जानकारी के अनुसार सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या का खुलासा हुआ है। उनकी हत्या AN94 रशियन असाल्ट राइफल का इस्तेमाल हुआ है। इस हत्याकांड में 8 से 10 लोगों के शामिल होने की खबर मिली है। जानकारी मिली है कि अज्ञात हमलावर दो गाड़ियों में सवार आए थे और उन्होंने सिद्धू मूसे वाला के गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई उन्होंने सिंगर पर 30 राउंड फायरिंग की और उनको अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह घटना उनके घर से 5 किलोमीटर दूरी पर हुआ है।

एक चश्मदीद आया सामने
जहां इस हत्याकांड में सब को हिला कर रख दिया वही इस घटना पर एक चश्मदीद सामने आया है। उसने बताया कि इस हमले के दौरान वह वहीं पर मौजूद था। और उसी ने सिद्धू मूसे वाला को गाड़ी से बाहर निकाल कर अपने गाड़ी में बैठाया और अस्पताल ले गया। चश्मदीद ने बताया कि उस समय गाड़ी में दो और लोग भी थे उन्हें भी गोलियां लगी थी। पुलिस ने इस घटना को आपसी रंजिश बताया।

किसने ली हत्या की जिम्मेदारी
पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने बताया कि सिद्धू मूसे वाला की गाड़ी उनके घर से निकली तो दो गाड़ियां उनकी गाड़ी का पीछा करती नजर आई हैं और उन्होंने ही उनकी गाड़ी पर फायरिंग की है। घटना को अंजाम देकर हमलावर भाग छोड़कर भाग गए और गाड़ियों की नंबर प्लेट भी नकली हुई है। इस घटना के 3 घंटे बाद गैंगस्टर गोल्डी बरार ने फेसबुक में पोस्ट के जरिए इस घटना की जिम्मेदारी ली है। गोल्डी बरार कनाडा में है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना रविवार को करीब 5:30 बजे हुई है। सिद्दू मूसे वाला अभी केवल 28 वर्ष के थे। उनकी ऐसी निर्मम हत्या से उनके करोड़ों फैंस को झटका लगा है। पंजाब पुलिस इस मामले में अभी खोजबीन कर रही है। सिद्दू मूसे वाला हत्याकांड के जांच के लिए विशेष टीम तैयार की गई है।