बॉलीवुड सिंगर शान ने बताया की KK की मौत के बाद उनके बच्चों ने चेक-अप के लिए फोर्स किया

शान ने बताया की केके की मौत के बाद उनके पास काफ़ी लोगो का संदेश आया और उन अपना ध्यान रखना के लिए बोला गया। शान ने बताया की उनके बच्चों के कहने पर स्वास्थ्य जांच भी करवा लिया है।

 

बच जाते केके

केके
केके की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला की उन्हें दिल से संबंधित समस्याएं थीं लेकिन उन समस्याओं समाज कर दवा ली और डॉक्टर्स ने बताया की अगर उन्हें समय पर सीपीआर मिल जाती तो वो आज जिंदा होते।

 

लाइव शो के लिए होनी चाहिए की सुविधा

शान से पूछा गया की क्या आपको लगता है कि केके के लिए कोलकाता में अच्छे से व्यवस्था नहीं की गई। इस्का जवाब देने के लिए केके ने बोला की सिर्फ कलाकार ही नहीं सब के लिए ऐसा होना चाहिए, जब भी कोई लाइव शो होता है तो वहा 500 से जायद लोग होते हैं, भीड़ होने की वजह से किसी की भी तबीयत खराब हो जाती है। इसिलिए एम्बुलेंस हमशा उपलब्ध होने चाहिए। शान ने आगे कहा की उनको पता है एक शो करना कितना होगा होता है लेकिन ऐसा करने से लोगो को समस्याएं नहीं होती हैं।

बॉलीवुड सिंगर शान

स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना होगा

शान ने कहा की केके की तबीयत खराब थी और उनके पीछे और कंधे में दर्द था लेकिन इसके बाद भी वो एसिडिटी की दवा लेते रहे। उनके साथ उनकी टीम थी किसी ने भी इस बात पर ध्यान नहीं दिया की उनको दिल का चेकअप करना चाहिए। शान ने बताया की उनका करियर एक साथ शुरू किया था। शान भी रेगुलर चेक-अप करवाते हैं

शान ने बताया की जब उनको केके की मौत के बारे में पता चला तो वो जोधपुर में शूटिंग कर रहे थे। शान मीका के स्वयंवर में उनकी मदद करेंगे। आपको लगता है की मीका दी वोहती शो स्टार भारत पर आएगा।

Leave a Comment

अमीर बनने का आसान तरीका! जानें इंस्टाग्राम से कैसे कमाएं लाखों। अगर आप भी नए साल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन बुकिंग साइट्स पर डिस्काउंट पा सकते हैं। जानिए पूरी जानकारी। ये किताबें जीवन को एक कदम आगे ले जाएंगी, सफलता के खुलेंगे रास्ते। यहां जानिए इन किताबों के नाम। अगर आपको भी कोई व्हाट्सएप पर वीडियो भेजकर कर रहा है ब्लैकमेल, तो ऐसे करें शिकायत। यहां जानें पूरी डिटेल्स। Gmail की तीन सीक्रेट ट्रिक्स जानकर आप हमेशा फायदे में रहेंगे, अभी करें ट्राई। यहां जानें पूरी जानकारी सर्दियों में पसीने को दूर रखेंगे ये ऑयल हीटर, Amazon Sale Deals से 55% तक की छूट पर खरीदें। यहां जानें पूरी जानकारी