Aashram 3 Exclusive: आश्रम के ‘बाबा निराला’ का रूम अंदर से दिखता है ऐसा, लाखों में लिया था नवाबों का ये महल!

एक्ट्रर बॉबी देओल ने ‘एक बदनाम आश्रम’ वेब सीरीज के पहले दो सीजन में अपने किरदार से सभी को प्रभावित किया है और अब इसके तीसरे सीजन में भी वह नज़र आने वाले हैं। यह 3 जून 2022 को रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज के पिछले दो सीजन काफी हिट थे। इस सीरिज के डायरेक्टर प्रकाश झा हैं। इस सीरीज में जो काशीपुर वाले निराला बाबा का आश्रम है, उसकी शूटिंग जयपुर में हुई है। परंतु आश्रम सीजन 3 वेब सीरीज का अधिकतम हिस्सा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शूट किया गया है।

नवाबों के पैलैस में हुई थी शूटिंग
आश्रम 3 वेब सीरीज की शूटिंग का काफी सारा हिस्सा भोपाल में ही शूट हुआ है। शूटिंग के लिए सभी कलाकारों के साथ टीम करीब 2 महीने तक भोपाल में रुकी थी और काफी लोकेशन पर सीरीज की शूटिंग हुई। शूटिंग में भोपाल की कई लोकेशन शामिल थी जिसमें भोपाल का नूर-उस-सबा पैलेस शूटिंग की मुख्य लोकेशंस में शामिल था। इस पैलेस को एचएच नवाब हामिद उल्लाह खान ने 1920 के दशक में अपनी सबसे बड़ी बेगम आबिदा सुल्तान के लिए बनवाया था।
बाबा निराला के रूम बना महल
नूर-उस-सबा पैलेस को कई मल्टीपल लोकेशन की तरह शूट किया गया था। बाबा निराला यानि बॉबी देओल के रूम के अंदर के कई सीन पैलेस में ही शूट हुए थे। अलग-अलग तरह की लाइट्स, कैंडल्स और प्रॉप्स से होटल के रूम को बाबा निराला के रूम का लुक दिया गया था। बॉबी देओल भी 2 महीने तक नूर-उस-सबा पैलेस में ही रुके थे। इस शाही पैलेस में उनके लिए खास इंतजाम किए गए थे। बताया जाता है कि उनके लिए इस शाही पैलेस में अलग से जिम तैयार किया गया था, जहां वे रोज वर्कआउट किया करते थे।

2 महीने की शूटिंग के लिए होटल हुआ था बुक
इस होटल को लगभग 2 महीने के लिए बुक किया गया था। इस होटल में 60 रूम थे जो कि वेब सीरीज टीम द्वारा बुक किया गया था। टीम के कई लोग इसी होटल में रुके हुए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 2 महीने तक इस होटल के सारे रूम वेब सीरीज की कास्ट के लिए बुक थे। इस होटल से लगभग 70-80 हजार रूपये चार्ज किया गया यानी कि 2 महीने के लिए 42 से 48 लाख रुपये का खर्च आया होगा। लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई हैं।