पीएफ पासबुक का पासवर्ड कैसे बदलें? How to change PF Passbook Password in Hindi

किसी भी कर्मचारी के लिए प्रोविडेंड फण्ड यानी PF खाते का UAN नम्बर काफी जरुरी चीज होता है। यह एक 12 डिजिट वाला नम्बर है जोकि किसी भी नौकरी करने वाले व्यक्ति के लिए लाइफटाइम के लिए एक ही जैसा रहता है। कर्मचारी को अपने इस UAN नम्बर के लिए एक पासवर्ड भी मिलता है।

UAN नम्बर एवम पासवर्ड के द्वारा ही कर्मचारी अपने पीएफ खाते की स्थिति को जाँच सकता है और फंड को मैनेज करने का काम कर सकता है। इसके साथ ही अपने नॉमिनी एवं अन्य महत्वपूर्ण काम भी कर सकता है। इस वजह से ये काफी जरुरी हो जाता है कि कर्मचारी अपने UAN नम्बर को सुरक्षित रखे एवं इसके पासवर्ड को भी ध्यान में रखे।

साथ UAN नम्बर एवं पासवर्ड की गोपनीयता भी बनाए रखें। इन दोनों की मदद से ही कर्मचारी अपने PF से जुडी डिटेल्स प्राप्त कर सकते है। किन्तु बहुत सी बार कर्मचारी भी अपने UAN नम्बर को तो ध्यान में रखते है किन्तु इसका पासवर्ड भूल जाते है। ऐसे में अधिक चिंतित होने की जरूरत नहीं है चूँकि पासवर्ड को आसानी से बदल या पुनर्स्थापित कर सकते है।

UAN पासवर्ड ऑनलाइन रिसेट करना

  • सबसे पहले आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर दाई ओर “UAN Member e-SEWA” का लॉगिन बॉक्स प्राप्त होगा।
  • इस लॉगिन बॉक्स में UAN नम्बर, पासवर्ड एवं कॅप्टचा कोड को न भरे।
  • किन्तु इन सभी के सबसे नीचे “Forgot Password” विकल्प को चुनना है।
  • नए पेज में एंटर यूएएन बॉक्स के अंतर्गत अपने “UAN नम्बर, कैप्चा कोड” को डालकर “Submit” बटन दबाए।
  • इसके बाद अगले पेज में ऊपर की ओर UAN नम्बर प्रदर्शित होगा और इसके नीचे PF खाते में मोबाइल नम्बर के पहले 2 अंक एवं अंतिम 2 अंक दिखेंगे।
  • पासवर्ड को बदलने की प्रक्रिया में यदि इसी वाले मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त करने के लिए “Yes” बटन दबा दें।
  • इसके बाद मोबाइल पर एक 6 डिजिट वाला ओटीपी मिलेगा।
  • इस ओटीपी को बॉक्स में दर्ज़ करने के बाद “Verify” बटन को चुने।
  • ओटीपी के सही से सत्यापित होने के बाद आपको एक नया पासवर्ड बनाने का विकल्प मिल जायेगा।
  • अब पहले वाले बॉक्स में अपने नए वाले पासवर्ड को टाइप करें।
  • इसके बाद पहले वाले पासवर्ड को ही “Comfirm Password” बॉक्स में दुबारा टाइप करके “Submit” बटन दबा दें।
  • आपके कंप्यूटर अथवा स्मार्टफोन की स्क्रीन पर “Password Changed Successfully” का सन्देश भी प्राप्त होगा।
  • सन्देश के साथमें एक लॉगिन लिंक भी प्राप्त होगा।
  • इस लिंक को चुनकर अपना नया पासवर्ड को लॉगिन प्रक्रिया में चेक कर सकते है।

UAN नम्बर इस समय मिलता है

किसी भी कम्पनी में कार्यरत कर्मचारी को UAN नम्बर कम्पनी से मिलता है और इसको किसी भी अन्य व्यक्ति के साथ साझा नहीं करना होता है। 12 डिजिट के इस ईपीएफओ नम्बर को कमर्चारी एक बार ही पाता है और पीएफ खाता खुलने के समय पर ही इसको जेनेरेट करना होता है। जेनेरेट करने की प्रक्रिया बाद में भी कर सकते है।

PF Passbook Password
PF Passbook Password

यह भी पढ़ें :- पीएफ पासबुक का पासवर्ड कैसे बदलें? How to change PF Passbook Password in Hindi

UAN नम्बर को कहाँ से सक्रिय करना है

UAN नम्बर की सहायता से कर्मचारी अपने पीएफ खाते की शेष राशि की जानकारी जाँच सकते है। साथ ही धनराशि की निकासी भी सरलता से हो जाती है। UAN नम्बर को EPFO की वेबसाइट में जाकर एक बार सक्रिय करना जरुरी होता है। एक बार सक्रिय हो जाने के बाद खाताधारक इसकी सहायता से अपनी पीएफ पासबुक एवं UAN कार्ड को भी डाउनलोड कर सकता है।

Leave a Comment