दुपट्टे की वजह से फंस गए करण जौहर, जुग जुग जियो फिल्म के गाने पर हो रहे हैं ट्रोल

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म जुग जुग जियो अभी जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का टेलर रिलीज हो चुका हैं। जिन्हें दर्शको द्वारा बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। जुग जुग जियो में एक गाने का नाम दुपट्टा रखा गया है। इस गाने की वजह से करण जौहर को ट्रोल किया जा रहा है।
दुपट्टा सॉन्ग को लेकर निशाने पर करन जौहर
जुग जुग जियो का दुपट्टा गाना हाल ही में रिलीज हुआ है। इस गाने में वरुण धवन, कियारा आडवाणी ,अनिल कपूर और मनीष पॉल नजर आ रहे हैं। दुपट्टा गाने के कारण यूजर्स करण जौहर को टोल कर पूछ रहे हैं की दुपट्टा कहां है। इस गाने में तो कहीं भी दुपट्टे का नामोनिशान नहीं है। कम से कम इस गाने में एक दुपट्टा तो डाल देते। एक यूजर ने लिखा है कि फिल्म जुग जुग जियो में कोई ओरिजिनल सॉन्ग है कि नहीं। यूजर करण जौहर को सोशल मीडिया पर यह बातें सुना रहे हैं।
रीमिक्स सॉन्ग
दुपट्टा से पहले भी इस फिल्म के दो सॉन्ग पहले ही रिलीज हो चुके हैं। नाच पंजाबन और रंगी सारी जैसे दो सॉन्ग पहले ही आ चूके हैं और यह दोनों गाने रीमिक्स है। रीमिक्स गानों के कारण भी करण जौहर को पहले भी लोग जमकर खरी-खोटी सुना चुके हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा-उफ्फ जुग जुग जियो की लिस्ट में क्या कोई ओरिजिनल गाना नहीं है? इस तरह की बातों से करण को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
जल्द ही सिनेमाघरों में आएगी फिल्म
जुग जुग जियो में बताया जा रहा है कि अनिल कपूर और नीतू सिंह अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म में नीतू सिंह बहुत लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी ।यह फिल्म 24 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में बहुत उत्साह है। राज मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म जुग जुग जियो अब बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है देखना होगा। फिल्म रिलीज का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।