एजुकेशन

टाइम्स हायर एजुकेशन ने जारी की World University Ranking 2023, देखें टॉप 10 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट

इस साल टाइम्स हायर एजुकेशन के द्वारा जारी की गयी विश्व की शीर्ष 500 यूनिवर्सिटी में देश की 5 यूनिवर्सिटी जगह पाने में सफल हुए है। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (IISc) को एक बार दुबारा भारत का सर्वश्रेष्ठ संस्थान चुना गया है। टीएचई रैंकिंग-2023 में देश की टॉप यूनिवर्सिटी में IISc, बैंगलोर का नाम पिछले कई सालों से शीर्ष पर रहा है। हाल में जारी की गयी World University Ranking 2023 में आईआईएस, बैंगलोर को 251-300 रैंक प्राप्त हुई है।

इस रैंकिंग के पैरामीटर और पारदर्शिता पर IIT ने संदेह जताने हुए इस रैंकिंग का बॉयकॉट करने का निर्णय किया है। लिस्ट में भारत की 5 यूनिवर्सिटी को टॉप 500 यूनिवर्सिटी में जगह मिलने के साथ कुछ यूनिवर्सिटी को 601-800 के दायरे में रैंक बना पाई है। इसके अतिरिक्त 22 अन्य भारतीय विश्विद्यालय सूची में 800 से नीचे की रैंक पानी में सफल रहे है। इस सूची के लिए विश्व के 104 देशों के 1,799 यूनिवर्सिटी ने भागीदारी की है।

विश्व की टॉप-10 यूनिवर्सिटी की सूची देखें

ध्यान रखे द टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) और क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) दोनों ही संस्थान लन्दन, इंग्लैंड में स्थित है। यह विश्व के प्रमुख उच्च-शिक्षा सर्वेक्षक है।

रैंकयूनिवर्सिटी का नाम
1मस्कट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) यूएस
2स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी यूएस
3हार्वर्ड यूनिवर्सिटी यूएस
4कैलीफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैल्टेक) यूएस
5कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी यूके
6ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय यूके
7यूसीएल (यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन) यूके
8इंपीरियल कॉलेज लंदन यूके
9शिकागो विश्वविद्यालय अमेरिका
10स्विट्ज़ फ्रेडरिक इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, ज्यूरिख (ETH ) स्विजरलैंड

पिछले वर्ष की रैंकिंग में टॉप 500 यूनिवर्सिटी में देश की मात्र 4 विश्विद्यालय ही जगह बनाने में सफल हुए थे। इस लिस्ट में IISc, बैंगलोर को 301-350वीं रैंक प्राप्त हुई थी। इस प्रकार से इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और जेएसएस एकेडमी ऑफ हॉयर एजुकेशन एन्ड रिसर्च को 351-400वीं और IIT, इंदौर को 401-500वीं रैंक मिली थी।

सूची को लेकर आईआईटीस का बॉयकॉट

यह भी पढ़ें :- Amit Shah Announcement: इस युनिवर्सिटी में होगी MBBS की पढ़ाई हिंदी में गृह मंत्री अमित शाह ने किया ऐलान

पिछले साल में मुकाबले IISc, बैंगलोर ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। इस कारण से वह टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में भारत की ओर से टॉप-300 में आने वाली एकमात्र यूनिवर्सिटी है। इन सभी से अलग IIT ने रैंक के पैरामीटर और पारदर्शिता (Transparency) पर आपत्ति रखते हुए लगातार तीसरे साल इस रैंकिंग का बॉयकॉट किया है। इसके पहले साल 2020 में बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर,, मद्रास, खड़कपुर एवं रुड़की ने भी यही कारण बताते हुए रैंकिंग का बॉयकॉट का विकल्प चुना था।

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंक : भारत की यूनिवर्सिटी

क्रमाँकयूनिवर्सिटी का नामरैंक
1इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज, बैंग्लोर251-300
2जेएसएस उच्च शिक्षा और अनुसंधान अकादमी351-400
3शूलिनी जैव प्रौद्योगिकी और प्रबंधन विज्ञान विश्वविद्यालय351-400
4अलगप्पा विश्वविद्यालय401-500
5महात्मा गांधी विश्वविद्यालय401-500
6आईआईटी रोपड़501-600
7अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद501-600
8जामिया मिलिया इस्लामिया501-600
9सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज501-600
10बनारस हिंदू विश्वविद्यालय601-800

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
सिंगर जुबिन नौटियाल का हुआ एक्सीडेंट, पसली और सिर में आई गंभीर आई Jubin Nautiyal Accident Salman Khan Ex-Girlfriend Somy Ali :- Salman Khan पर Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लगाए गंभीर आरोप इन गलतियों की वजह से अटक जाती है PM Kisan Yojana की राशि, घर बैठें कराएं सही Mia Khalifa होंगी Bigg Boss की पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट Facebook पर ये पोस्ट करना पहुंचा देगा सीधे जेल!