जवान की घोषणा के बाद SRK ने शेयर किए नए पोस्टर, कहा- ‘कुछ अच्छे लोगों ने की मेहनत…’

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने धमाकेदार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ का ऐलान कर दिया है। अब सुपरस्टार ने अपनी फिल्म के नए पोस्टर शेयर किए हैं।
शाहरुख की वापसी
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने बीते दिनों उनसे प्यार करने वाले करोड़ों फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। सुपरस्टार शाहरुख खान ने एटली कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ का टीजर रिलीज कर दिया है। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।शाहरुख खान की जवान के टीज़र ने सुपरस्टार किंग खान के जख्मी चेहरे को पट्टियों से छिपाकर और एक शानदार बैकग्राउंड स्कोर के कारण दर्शकों की तालियाँ लूट लीं। अब इस फिल्म के बड़े ऐलान के बाद सुपरस्टार शाहरुख खान ने तमिल डायरेक्टर एटली कुमार की फिल्म जवान का पोस्टर रिलीज कर दिया है.
कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
इन पोस्टरों को जारी करते हुए किंग खान ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘यह रेड चिलीज का खास प्रोजेक्ट है। जिसे हमारे आसपास होने वाली घटनाओं से बहुत नुकसान हुआ है। लेकिन कुछ अच्छे लोगों ने कड़ी मेहनत की और गौरव वर्मा, सह-निर्माता और निर्देशक एटली और उनके जवानों को इस सपने को साकार करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। अब… सही समय है आगे बढ़ने का, मुखिया…!’ शाहरुख खान और निर्देशक एटली कुमार की फिल्म जवान एक पैन इंडिया रिलीज फिल्म है। जिसे मेकर्स हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं के साथ रिलीज करेंगे।
SRK की आने वाली फिल्म
आपको बता दें कि सुपरस्टार शाहरुख खान जीरो की असफलता के बाद से ब्रेक पर थे। अब किंग खान अपनी कमबैक फिल्मों में बिजी हैं। जिसमें से बॉलीवुड के बादशाह ने टीजर के साथ तीन फिल्मों की घोषणा की है।
सुपरस्टार शाहरुख खान 2023 में निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की पठान, राजकुमार हिरानी अभिनीत फिल्म डंकी और निर्देशक एटली कुमार की जवान के साथ सिल्वर स्क्रीन पर शुरुआत करेंगे। डायरेक्टर एटली कुमार की फिल्म जवान अगले साल 2 जून 2023 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा वह ब्रह्मास्त्र, लाल सिंह चड्ढा और रॉकेट्री- द नांबी इफेक्ट जैसी फिल्मों में भी कैमियो करते नजर आएंगे।