न्यूज़

खाली थिएटर में अकेले बैठे सम्राट पृथ्वीराज को KRK ने देखा, कहा- अक्षय को शर्म आनी चाहिए

KRK का दावा है कि पृथ्वीराज चौहान की तारीफ करने की जगह उनका अपमान करने के लिए यह फिल्म बनाई गई थी। केआरके ने कहा कि प्रचार बुरी तरह विफल हो रहा है। जनता इसके झांसे में नहीं आई, फिल्म ने पहले दिन तबाही मचाई थी। उन्होंने बताया कि जब वे पृथ्वीराज का पहला शो देखने गए तो थिएटर खाली था।

फैन्स का रिएक्शन

अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को जनता खूब पसंद कर रही है. फिल्म में अक्षय कुमार के काम की तारीफ हो रही है. लेकिन मोस्ट कंट्रोवर्शियल क्रिटिक कमाल राशिद खान इससे सहमत नहीं हैं। KRK के मुताबिक बादशाह पृथ्वीराज के शो हाउसफुल नहीं बल्कि खाली होने वाले हैं। फिल्म को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है

अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज
अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज

केआरके का ट्वीट

KRK ने ट्वीट किया कि जब वह पृथ्वीराज का पहला शो देखने गए तो थिएटर खाली था। उन्होंने अकेले बैठकर यह फिल्म देखी। उन्होंने कहा- विदेशी बाजार में प्रोपगैंडा काम नहीं करता। इस ट्वीट के साथ केआरके ने खाली हॉल की फोटो भी शेयर की। केआरके ने खाली थिएटर की एक और फोटो शेयर करते हुए बताया कि उनका दोस्त इस फिल्म को दूसरे थिएटर में देखने गया था. उन्होंने भी यह शो अकेले देखा था।

KRK ने एक शख्स के ट्वीट पर भी कमेंट किया जिसमें उन्होंने बताया कि उनका मॉर्निंग शो कैंसिल हो गया क्योंकि शो के सिर्फ 4 टिकट बिके थे। KRK ने कहा कि दोपहर के शो में भी कुछ खास बढ़त नहीं दिख रही है। प्रचार बुरी तरह विफल हो रहा है। जनता इसके झांसे में नहीं आई, फिल्म ने पहले दिन तबाही मचाई थी।

अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज
अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज

अक्षय को आनी चाहिए शर्म

KRK ने लिखा- अक्षय कुमार को ऐसी फिल्म करने में शर्म आनी चाहिए। जहां उसे शादी के लिए अपने भाई की बेटी का अपहरण करना पड़ा। एक भाई की बेटी उसकी अपनी बेटी के समान होती है। बेटी अपने पिता का सम्मान नहीं करती। यह एक गंदी फिल्म है। केआरके का कहना है कि आप फिल्म पर हंसेंगे, आप भी पृथ्वीराज की मौत पर हंसेंगे। इतनी शानदार कॉमेडी फिल्म बनाने के लिए निर्देशक को सलाम।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते